संवाददाता, मई 5 -- यूपी के अलीगढ़ में सोमवार शाम आंधी-बारिश काल बनकर आयी। गांव मंडनपुर में अंधड़ के दौरान झोपड़ी में फंसे मासूम बेटे को बचाने पहुंची मां की गर्दन सीमेंट का टिनशेड गिरने से कट गई। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। गांव मंडनपुर के प्रधान मूलचंद लोधी के मुताबिक, ग्रामीण अजय कुमार ट्रक पर हेल्पर है। माली हालत ठीक न होने से उसने गांव में लकड़ी की बल्ली लगाकर सीमेंट की चादर और घासफूस से झोपड़ी बना रखी थी। सोमवार शाम आंधी-बारिश में अजय की झोपड़ी उजड़ गई। उसकी पत्नी कुमकुम (34) अपने बच्चों को लेकर पास के एक मकान में शरण ले रही थी। झोपड़ी में रह गए एक बच्चे को निकालने के लिए जब कुमकुम वहां पहुंची तो सीमेंट की चादर का टुकड़ा गिरने से कुमकुम का गला कट गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मलबे में दबने से मासूम बच्चा मोहित घायल हो गया। हा...