जमुई, सितम्बर 8 -- सोनो, निज संवाददाता शनिवार की रात काल के क्त्रुर पंजो ने सुलेखा की कोख उजाड़ दी।एक साथ उसके दो सन्तानों की हृदयविदारक मौत की घटना से मानो उस परिवार पर दुखों का पहाड़ टुटुकर गिर गया हो।घटना तब हुई जब अपने मासूम बेटे बेटियों को अपनी आँचल के छाव तले सुलेखा गहरी निंद्रा में सो रही थी। घर पर खपरैल की छत थी जो मध्य रात्रि अचानक भरभराकर गिर गया, इस दुर्घटना में साथ सो रहा उसका इकलौता 2 वर्षीय बेटा किशन व 6 वर्षीय बेटी तुलसी मलवे में दब गई जिसमें मौके पर दोनो की मौत हो गई। घटना के बाद बड़ा ही मार्मिक दृश्य था चंदन तुरी के घर पर अपने मासूम बेटे व बेटी की लाश में लिपट कर दहाड़े मार रोती अभागिनी माँ के कारुणिक विलाप से माहौल को गमगीन हो रहा था। मृतक के तीन बहने जो निस्तेज भाव से अपने भाई बहन की लाश देख कर सिसक रही थी तो वही सांत्वना द...