प्रयागराज, सितम्बर 29 -- प्रयागराज। पार्षदों ने रविवार को फूलपुर के सांसद प्रवीण पटेल से काल्विन अस्पताल को सी आर्म मशीन देने की मांग की। पार्षद शिवसेवक सिंह और आनंद घिल्डियाल सांसद से उनके अंदावा स्थित आवास पर मिले। पार्षदों ने सांसद से कहा कि 17 लाख की मशीन अस्पताल को मिलने से हड्डी के गरीब मरीजों को इलाज में मदद मिलेगी। सांसद ने सांसद निधि से अस्पताल को मशीन देने का आश्वासन दिया। पार्षदों ने बताया कि मशीन खराब होने से मरीजों को लौटाया जा रहा है। बाहर से परीक्षण के लिए मरीज को मोटी रकम का भुगतान करना पड़ता। इसकी वजह से गरीब इलाज नहीं करा पाते।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...