एटा, मई 23 -- अवागढ़ ब्लॉक में तैनाती के समय प्रभारी डीपीआरओ ने गोलमाल किया। मनरेगा में मनमाने तरीके से भगुतान कर दिए। ब्लॉक क्षेत्र में मानक के अनुरूप काम कराए नहीं कराए। जीएसटी भी नहीं काटी गई। गुणवत्ता की भी कमी मिली है। शासन के निर्देशों के मुताबिक काम नहीं कराया गया। जांच के बाद ब्लॉक के जिम्मेदारों की जिम्मेदारियां तय कर उनसे पैसा वसूलने के लिए उच्चाधिकारियों के पास जांच रिपोर्ट भेजी गई है। अवागढ़ क्षेत्र में मनरेगा का कार्य कराया गया। मनरेगा के कार्य के लिए जो मस्टरोल बनाई गई। इसमें मजदूरों के जो नाम लिखे गए वह नाम काल्पनिक हैं। जांच में मिला है कि मस्टरोल निर्माता की ही राइटिंग में किए गए है। जो अंगूठा लगाए गए है उन्हें भी प्रमाणित नहीं किया गया। ऑडिट टीम ने भेजी जांच रिपोर्ट में कहा है कि सभी नियमों की अनदेखी कर फर्जी एवं काल्पनि...