रुद्रपुर, जनवरी 31 -- खटीमा। वार्ड नंबर उन्नीस में निर्माणधीन विद्युत सबस्टेशन की सुरक्षा दीवार की वजह से पानी भरने की समस्या को लेकर वार्ड वासियों ने नगर पालिका के निर्वाचित अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी उर्फ रामू भैया को अवगत कराया। नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी ने मौके पर पहुंचकर वार्ड वासियों की समस्याएं सुनी एवं संबंधित अधिकारियों से वार्ता की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों से खटीमा में विद्युत सब स्टेशन का निर्माण लगभग 3 एकड़ जमीन पर मेला घाट रोड पकड़िया में किया जा रहा है। ग्रामीणों ने मांग कर कहा की विद्युत सब स्टेशन की सुरक्षा दीवार के पास से नाला गुजरता है जिससे पकड़िया क्षेत्र के पानी के निकासी होती है जबकि वहां पर नाले को बंद कर दिया गया है। इसके निराकरण के लिए रमेश चंद्र जोशी ने पिटकुल के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर आनंद ...