शामली, जनवरी 3 -- जनपद में अवैध हथियार निर्माण व तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना झिंझाना पुलिस, एसओजी टीम शामली एवं कोतवाली शामली की संयुक्त कार्यवाही में अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। मौके से भारी मात्रा में बने व अधबने तमंचे, कारतूस तथा हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं। शनिवार को पुलिस लाईन में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए एसपी एनपी सिंह ने बताया कि थाना झिंझाना क्षेत्र के चौकी अहमदगढ़ अंतर्गत बावरिया कॉलोनी में अवैध शस्त्र निर्माण की फैक्ट्री संचालित की जा रही थी। जिसकी सूचना पर पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए दबिश दी और मौके से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सन्नी पुत्र महिपाल, निवासी ग...