एटा, अप्रैल 12 -- राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन शाखा जवाहरपुर की मासिक बैठक शनिवार को कमेटी हाल में हुई। बैठक में परियोजना की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। बैठक में शाखा अध्यक्ष इंजीनियर राजू सिंह ने कॉलोनी का निर्माण न होने पर चिंता व्यक्त की। कर्मचारियों के लिए कॉलोनी निर्माण में देरी होने से कार्मिकों को बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बैठक में बताया गया कि कॉलोनी निर्माण को संगठन ने उत्पादन निगम लखनऊ प्रबंधन को मुख्य अभियंता जवाहरपुर के माध्यम से पत्र भेज कर कठिनाइयों से अवगत कराया है। बैठक मे संरक्षक इंजीनियर मुकेश यादव, सचिव इंजीनियर दुर्गपाल सिंह, उत्पादन निगम महासचिव इंजीनियर नवीन कुमार सिंह, इंजीनियर आशुतोष कुमार द्विवेदी, इंजीनियर देवेंद्र कुमार पाल, इंजीनियर अभिमन्यु सिंह, इंजीनियर दिनेश कुमार, इंजीनिय...