बागपत, मई 7 -- नगर की बिजरौल रोड स्थित श्री कृष्णा एनक्लेव कालोनी के निर्माणाधीन मेनगेट का लेंटर लगाने का काम मंगलवार को चल रहा था। ढुले की बल्ली टूटने से लेंटर गिर गया, जिसके मलबे में दबकर एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि पांच मजदूर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया। नगर की बिजरौल रोड पर श्री कृष्णा एनक्लेव के नाम से नई कालोनी काटी जा रही है। मंगलवार को कालोनी के मेनगेट को तैयार करने के लिए उसके लेंटर लगाए जाने का कार्य चल रहा था। दोपहर के समय तक आधे से अधिक लेंटर लग चुका था। इस दौरान लेंटर के लिए बांधे गए ढूले की बल्ली टूटने से लेंटर भरभराकर नीचे गिर गया, जिससे उसके मलबे में सालिम पुत्र उम्मेद निवासी नाला, जिला शामली, सोनू निवासी बामनौली, मांगेराम निवास...