बिजनौर, फरवरी 26 -- मंगलवार कस्बा मंडावर में कोलोनीनाइजर ने बड़े पैमाने पर पैसा कमाने के लिये हरे भरे बाग को उजाड़ने का नया फार्मूला निकाल लिया है। पेड़ो की शाखाओ को काटा जा रहा है। जिस कारण कस्बा मंडावर आम के लिये जाना जाता है। उसे उजाड़ने में ये कालोनीनाइजर लगे है। कस्बा मंडावर में इनापुरा व कांन्दरी मार्ग एक कालोनाइजर ने आम के हरे भरे पेड़ तो नष्ट करने का नया फारमूला इजाद कर लिया है। हरे भरे पेड़ जो फल देने की स्थिति मे है। उनकी बडी शाखाओं को काटकर उनका अस्तित्व नष्ट करने की कोशिश है। लेकिन वन विभाग मौन बना हुआ है। वन रेजर महेश गौतम ने फोन रिसीव नही किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...