गंगापार, दिसम्बर 26 -- तहसील मेजा मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर वन क्षेत्र चांद खम्हरिया व महुली में दुर्लभ प्रकार के काले हिरण (ब्लैक बग) की बढ़ती संख्या को देखते हुए पर्यटनों को लुभाने के लिए पर्यटन विभाग की ओर से करोड़ों रुपये की मंजूरी दी गई है। तीन करोड़ अस्सी लाख रुपये से निर्मित होने वाले आवास निर्माण का कार्य उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कार्पोरेशन यूपीपीसीएल को दिया गया है। जो वन क्षेत्र अभ्यारण्य से लगभग चार सौ मीटर दूर निर्मित किया जा रहा है। लगभग पांच हजार स्क्वायर मीटर में निर्मित हो रहे, पर्यटकों के आवास में छप्पर नुमा गजेबो (खूली और अर्ध खुली झोपड़ी) व कच्चे कमरों का निर्माण किया जा रहा है। इस कार्य को दो वर्ष के भीतर पूर्ण किया जाना है। कार्यदाई संस्था के ठेकेदार शेषनारायण करवरिया ने बताया कि समूचे देश में राजस्थान के बाद दुर्लभ...