बागपत, सितम्बर 14 -- चांदीनगर। चांदीनगर थाना क्षेत्र के लहचौड़ा-गौना मार्ग पर स्थित बाबा काले सिंह मंदिर में शुक्रवार रात बदमाशों ने 11 किलो का घंटा चोरी कर लिया। वहीं प्रतिमा को भी नुकसान पहुंचाया। घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। शनिवार सुबह गौना निवासी राजकुमार, कृष्णपाल, राहुल, प्रेमपाल और टिंकू पूजा करने बाबा काले सिंह मंदिर पहुंचे, तो उन्हें मंदिर का ताला टूटा मिला। अंदर जाकर देखा तो 11 किलो का पीतल का घंटा चोरी हो चुका था। वहीं बाबा काले सिंह की प्रतिमा भी खंडित की हुई थी। इसका पता चलने पर काफी संख्या में लोग मंदिर प्रांगण में इकट्ठा हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की। ग्रामीणों ने मंदिर में हुई चोरी और प्रतिमा खंडित करने की घटना पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मंदिरों को निशाना बना रहे चोर चांदीनगर ...