बुलंदशहर, नवम्बर 12 -- बुलंदशहर। जिले में काले शीशे वाले चार पहिया वाहनों की धरपकड़ के लिए ऑपरेशन ब्लैक कैट शुरू किया गया है। मेरठ रेंज के डीआईजी कलानिधि नैथानी ने पुलिस अधीक्षकों को काली फिल्म या टिंटेड ग्लास लगे वाहनों को तत्काल सीज करने और वाहन स्वामी के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाने के भी निर्देश दिए हैं। मेरठ रेंज के डीआईजी ने 12 नवंबर से बुलंदशहर समेत अन्य जिलों में ऑपरेशन ब्लैक कैट अभियान शुरू कराया है। डीआईजी कलानिधि नैथानी ने बताया कि सड़कों पर ब्लैक शीशे लगे चार पहिया वाहनों के चलने की लगातार शिकायतें मिल रही हैं। ऐसे में जहां अपराध की आशंका बढ़ती हैं, वहीं महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा पर भी विपरीत प्रभाव पड़ता है। महिलाओं व आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु ऑपरेशन ब्लैक कैट शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत ब्लैक...