मुजफ्फरपुर, अगस्त 7 -- बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बेखौफ चोर ATM मशीन काट कर ले गए। जिले के तुर्की थाना क्षेत्र अंतर्गत कुढ़नी ब्लॉक गेट के सामने स्थित इंडिया वन बैंक के एटीएम को उखाड़ कर चोर ले गए। एटीएम में 3.3 लाख कैश होने की चर्चा है, हालांकि कितनी कैश की चोरी हुई है इसकी आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है। बुधवार देर रात की घटना की सूचना पुलिस को तब मिली जब स्थानीय दुकानदारों ने मार्केट में अपनी दुकान खोलने पहुंचे। जिसके बाद तुर्की थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। डॉग स्काउड और एफएसएल की टीम सुराग ढूंढ़ रही है। ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बदमाश काले रंग की स्कॉर्पियो से आए थे और गैस कटर जैसे किसी औजार से एटीएम काटकर ल...