नई दिल्ली, जून 21 -- भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड दौरे की दमदार शुरुआत की है। पहले ही मैच में स्टार बल्लेबाज ने शतक जड़ दिया है। शुभमन गिल 127 रन बनाकर नाबाद हैं। यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की शतकीय पारी के दम पर भारत ने पहले दिन तीन विकेट खोकर 359 रन बनाए। बतौर कप्तान डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले शुभमन गिल पांचवें भारतीय बन गए हैं। धमाकेदार शुरुआत के बाद शुभमन गिल को एक गलती के कारण आईसीसी सजा दे सकता है। दरअसल शुभमन गिल पहले दिन काले मोजे पहनकर मैदान पर खेलने उतरे और इसी वजह से भारतीय कप्तान को ICC के ड्रेस कोड नियमों के संभावित उल्लंघन के लिए अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। भारतीय टीम के बल्लेबाज शुभमन गिल ने शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन काले मोजे पहने थे। टेस्ट मैचों म...