गोरखपुर, सितम्बर 19 -- मौसम गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता शुक्रवार को महानगर में सुबह से ही घने काले बादल छाए रहे। सूरज बादलों के पीछे छिप गया, जिस वजह से सुबह आठ बजे हल्का अंधेरा सा माहौल बना रहा। शुक्रवार को दिन का तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से कम रहा। शुक्रवार की सुबह गरज-चमक के साथ हुई। बादल सुबह गरजते रहे। सुबह सवा सात बजे से तेज बारिश शुरू हो गई। महानगर में 19.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। बारिश के साथ बिजली भी खूब चमकी, जिससे लोगों ने सुरक्षित स्थानों पर रहना ही बेहतर समझा। मौसम विभाग ने शुक्रवार को येलो अलर्ट जारी किया था। विभाग के अनुसार, शनिवार और रविवार को भी इसी तरह गहरे काले बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। बीते चार दिनों से बादलों की मौजूदगी और ...