मुजफ्फरपुर, अगस्त 3 -- मुजफ्फरपुर। शहर के वार्ड-33 के तीन मोहल्ले बसवारी टोला, जकरिया कॉलोनी और मिल्की टोला की तीन हजार की आबादी काले बादलों को देखकर सहम जाती है। दुआ करती है कि बारिश नहीं हो। कारण है बारिश के बाद महीनों रहने वाले जानलेवा जलजमाव का डर। सड़क व नाले के अभाव में मोहल्लों में तीन से चार फीट तक पानी जमा हो जाने से जहां लोगों को आवाजाही में परेशानी झेलनी पड़ती है, वहीं हमेशा हादसे का भी डर बना रहता है। पिछले साल मानसून के दौरान बसवारी टोला में हुए जलजमाव में दो वर्षीय मासूम की डूब कर मौत हो गई थी। वह स्थानीय निवासी मो. सद्दाम का इकलौता पुत्र था। नाला व सड़क के अभाव के बीच प्रतिकूल भौगोलिक परिस्थिति ने इस सघन रिहायशी इलाके में परेशानी और खतरे को बढ़ा दिया है। बारिश के बाद शहर के पूर्वी इलाके के तीन मोहल्ले बसवारी टोला, जकरिया कॉ...