संतकबीरनगर, मई 4 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान संवाद। महुली थाना क्षेत्र के ग्राम बसिया जोत में शनिवार को एक काले बंदर के हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नाथनगर भर्ती कराया गया है। डॉक्टरो की टीम ने उसकी हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। महुली थाना क्षेत्र के ग्राम बसिया जोत निवासी शोएब पुत्र स्व. शफीक शनिवार को सुबह अपने घर के सामने बैठा था। इसी दौरान झाड़ियों से निकला एक काला बंदर दौड़ते हुए पहुंचा और शोएब के ऊपर हमला कर कर बाएं हाथ में काटकर मांस का लोथडा निकाल लिया। जब तक चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा होते बंदर वहां से भाग गया। उसकी गंभीर हालत देख उसे सीएचसी नाथनगर अस्पताल लाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बंदर के इस हमले से पूरे गा...