देवरिया, नवम्बर 3 -- रामपुर कारखाना, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के कोटवा मोड़ चौराहे पर एक काले बंदर ने आतंक मचाकर रख दिया है। वह रोजाना एक या दो राहगीरों को काटकर घायल कर रहा है। बंदर के डर से राहगीर और ग्रामीण चौराहे पर डंडा लेकर आ रहे हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग को बंदर के आतंक की सूचना दी है। देवरिया कसया मार्ग स्थित कोटवा मोड़ चौराहा, पटनवा पुल, खांडे छापर और कोन्हवलिया गांव के पास एक काले बंदर ने आतंक मचा कर रख दिया है। दौड़कर बाइक पर चढ़ जाना और बीच सड़क में बैठकर चार पहिया वाहन रोक देना उसका रोजाना का काम हो गया है। शुक्रवार को उसने जंग बहादुर के पैर, पीठ और कमर पर काट कर घायल कर दिया। परिजनों ने उन्हें महर्षि देव बाबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रे...