हल्द्वानी, सितम्बर 16 -- हल्द्वानी। आठ सूत्री मांगों को लेकर बागजाला के ग्रामीणों का आंदोलन 30 वें दिन भी जारी रहा। मंगलवार को ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन को 30 दिन हो जाने के बाद भी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर काले झंडे और काले कपड़े पहन कर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों पर जब तक कार्यवाही नहीं होगी उनका आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान आनन्द सिंह नेगी, डॉ. उर्मिला रैस्वाल, वेद प्रकाश, डॉ. कैलाश पांडे, प्रेम सिंह नयाल, अनीता अन्ना, राजदा, सोहन लाल, अमन कुमार, गोपाल सिंह बिष्ट, मीना भट्ट, भगवती गोस्वामी, मो परवेज, दीवान सिंह बर्गली, हरक सिंह बिष्ट, अम्बा दत्त, गोविन्द, सतपाल, ललित मोहन, नीलम कुमारी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...