बदायूं, फरवरी 26 -- तहसील बार वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से बार भवन में एक बैठक की गई। इसके बाद अधिवक्ताओं ने नारेबाजी करते हुए काले कानून को वापस लेने की मांग करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। मंगलवार को विरोध प्रदर्शन में अध्यक्षता करते हुए बार वेलफेयर एसोसिएशन के एलडर कमेटी के वरिष्ठ सदस्य उमेश चंद्र सक्सेना ने कहा कि भारत सरकार द्वारा अधिवक्ता अधिनियम 1961 संसोधन कर नया कानून लाने की तैयारी की जा रही है तथा अधिवक्ता संसोधन विल 2025 तैयार किया गया है। जिससे अधिवक्ताओं के हित प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित हो रहें हैं। इसके बाद एल्डर कमेटी के वरिष्ठ सदस्य उमेश चंद सक्सेना की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने नारेबाजी करते हुए काले कानून को वापिस लेने के लिए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन एसडीएम धर्मेंद्र कुमार सिंह को सौपा। इस दौरान अधिवक्...