कौशाम्बी, सितम्बर 8 -- गोराजू, हिन्दुस्तान संवाद प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अनिल सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को जिला मुख्यालय में पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में सुप्रीम कोर्ट के आदेश को शिक्षकों ने काला कानून बताया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि टेट प्रकरण की वजह से दो हजार शिक्षक प्रभावित होंगे। ये काला कानून प्रदेश के लाखों शिक्षकों को प्रभावित करेगा। जिलाध्यक्ष ने बताया कि इसका लेकर प्रदेश कार्यालय में बैठक हुई है। 16 सितंबर को डीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर केंद्र सरकार से इस काले कानून में संशोधन की मांग करेंगे। जिलामंत्री रामबाबू दिवाकर ने बताया कि इस काले अधिनियम को संशोधित किया जाए। इस अधिनियम से पुराने शिक्षकों की सेवा प्रभावित होगी। इस बैठक में भोलानाथ चौधरी, ईश्वर शरण सिंह, सुरेश चन्द्र, डॉ. विनय सिंह, ड...