गोरखपुर, नवम्बर 28 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। मण्डलायुक्त अनिल ढींगरा की अध्यक्षता में उद्योग बंधु की बैठक में कई अहम बिंदुओं पर चर्चा हुई। उद्यमियों की तरफ से बिजली बिल में गड़बड़ी से लेकर दाना पानी रेस्टोरेंट के पास डिवाइडर कट बंद होने से होने वाली दिक्कतों पर चर्चा हुई। कमिश्नर ने अपर जिलाधिकारी नगर, एसपी सिटी और गीडा अधिकारियों की मौजूदगी में सड़क के निरीक्षण का निर्देश दिया है। कमिश्नर ने डिवाइडर कट से होने वाली दिक्कतों को लेकर स्थाई समाधान निकालने का निर्देश दिया है। कमिश्नर ने सीईटीपी को लेकर जानकारी ली। इस पर गीडा के अधिकारियों ने बताया कि डीपीआर तैयार कर एनएमसीजी को भेजा जा चुका है। उद्यमियों की तरफ से उद्योग स्थापित करने में मिलने वाले समय अवधि की समीक्षा की मांग उठाई गई। कमिश्नर ने इस प्रकरण पर रिपोर्ट मांगी है। कमिश्नर ने ...