चम्पावत, जून 16 -- लोहाघाट, संवाददाता। ब्लॉक के कनेड़ी गांव के कालेशन मंदिर में 30 जून को चार दिनी देवी महोत्सव शुरू होगा। महोत्सव को लेकर ग्रामीणों ने चर्चा की। सोमवार को महोत्सव समिति के संरक्षक प्रो. एलएम जोशी की अध्यक्षता में बैठक हुई। संयोजक डा. सुधाकर जोशी ने बताया कि 30 जून को महोत्सव का शुभारंभ होगा। पहले दिन देव डांगर पंचेश्वर में स्नान करेंगे। इसके बाद अखंड धूनी, गणेश पूजन, गोदान, अखंड दीप जलाया जाएगा। एक जुलाई को सुंदरकांड, हनुमान चालीसा, दुर्गा चालीसा पाठ हो रात में भजन संध्या होगी। दो जुलाई को मंदिर परिसर में पौधारोपण, जमान उठाना और सायंकालीन आरती हेगी। बताया कि तीन जुलाई को मुख्य मेला होगा। जिसमें कनेड़ी गांव से कालेशन मंदिर तक देवी रथ यात्रा निकलेगी। बैठक में रमेश जोशी, प्रदीप जोशी, दीप जोशी, प्रकाश जोशी, कैलाश जोशी, दीप जो...