गोरखपुर, सितम्बर 18 -- गुलरिहा, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा क्षेत्र में मनबढ़ युवकों ने कॉलेज से लौट रहे एक छात्र को रास्ते में घेर लिया और उसकी पिटाई कर दी, जिससे छात्र की आंख पर काफी चोट आई है। छात्र के मां की तहरीर पर गुलरिहा पुलिस आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, क्षेत्र के हरपुर टोला दलदलहवा निवासिनी एक महिला का आरोप है कि उसका बेटा भटहट के पटेल स्मारक इंटर कालेज में पढ़ता है। मंगलवार को पढ़कर घर लौट रहा था। इसी दौरान गांव का रहने वाला विशाल और भोलू निवासी जंगल डुमरी नंबर 2 टोला परसियहवा रास्ते में घेरकर बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिए। इससे उसकी आंख पर चोट लग गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...