मुजफ्फर नगर, मई 28 -- बुधवार की दोपहर के समय कालेज से घर लौट रही दो छात्राओं के अपहरण के प्रयास से हड़कंप मच गया। अज्ञात बाइक सवार द्वारा किये गये अपहरण के प्रयास की घटना को लेकर दहशत व्याप्त हो गयी है। परिजनों ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं घटना को अंजाम देकर दहशत फैलाने वाले आरोपी की तलाश में पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। भोपा थाना क्षेत्र के गांव बाकर नगर निवासी सागर ने बताया कि उसकी बहन, गांव की ही एक अन्य छात्रा के साथ मुजफ्फरनगर शहर स्थित कॉलेज से लौट रही थी। जैसे ही वह कासमपुर -बरूकी मार्ग पर पहुंची तभी एक अज्ञात बाइक सवार ने उन्हें बाइक द्वारा बाकर नगर छोड़ देने के लिए कहा। छात्रा ने लिफ्ट ने लेने से इनकार कर दिया। जिसके बाद बाइक सवार ने दुबारा से बाइक पर बैठाने का प्रयास किया। बताया जाता है कि दोनों छात्राएं बाइक प...