सहारनपुर, सितम्बर 10 -- कालेज से छुट्टी के बाद गांव पीरमाजरा लौटते 15 वर्षीय छात्र के साथ कुछ लडकों ने डंडों व बैल्टों से बुरी तरह पिटाई कर घायल कर दिया। पीछे से आते उसके साथियों ने बीचबचाव किया तो उनकों भी मारपीट कर रोक दिया। छात्र गंगोह के एक इण्टर कालेज में पढता है। गांव पीरमाजरा निवासी लडके के दादा ने कोतवाली मे तहरीर देकर पडौसी गांव के एक लडके को नामजद करते हुए उसके चार अन्य साथियों के खिलाफ शिकायत की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरु करदी है। झगडा करने वाले भी स्कूली छात्र बतायें गये है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...