आगरा, दिसम्बर 6 -- शहर के सोरों गेट स्थित श्री गणेश इंटर कॉलेज में शुक्रवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर का शुभारंभ प्रधानाचार्य हरि प्रकाश नारायण दुबे, जिला समन्वयक विज्ञान क्लब डा. जयंत गुप्ता, वरिष्ठ चिकित्सक डा. संदीप गुप्ता, डा. महेंद्र सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया। शिविर में कालेज में अध्ययनरत कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। वरिष्ठ चिकित्सक डा. संदीप गुप्ता, डा. महेंद्र सिंह ने सभी विद्यार्थियों के स्वास्थ्य परीक्षण किया। उन्होंने विद्यार्थियों का उच्च रक्तचाप के कारण सांस फूलना, ऑक्सीजन लेवल, हृदय की धड़कन, हेपेटाइटिस बी, शुगर अन्य बीमारियों का परीक्षण किया। डा. महेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों के नेत्रों का परीक्षण किया। शिविर में कुल 200 स...