देवरिया, अगस्त 29 -- देवरिया, निज संवाददाता। संत विनोबा पीजी कालेज में प्राचार्य व शिक्षक-कर्मचारियों के बीच चल रहा मनमुटाव गुरुवार को सड़क पर आ गया। शिक्षक-कर्मचारी कैंपस में ही प्राचार्य के विरुद्ध धरने पर बैठ गए। साथ ही स्टाफ कक्ष, कमरे, शौचालय, आरओ प्लांट में भी ताला जड़ दिया। जब प्राचार्य समझाने गए तो कर्मचारियों ने उनकी एक न सुनी। इसके बाद वे भी तीन-चार शिक्षकों के साथ सड़क पर धरने पर बैठ गए। इसी बीच पठन-पाठन न होने पर छात्र भी उग्र हो गए और वे अलग स्थान पर बैठ कर नारेबाजी करने लगे। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। पूरे दिन कॉलेज परिसर राजनीति का अखाड़ा बना रहा। संत विनोबा पीजी कालेज में गुरुवार को अचानक मामला बढ़ गया। शिक्षक-कर्मचारी संघ के अध्यक्ष प्रोफेसर अरविंद कुमार, मंत्री प्रोफे...