अमरोहा, जुलाई 31 -- कालेज में प्रवेश दिलाने के नाम पर बिहार के छात्र से 45 हजार रुपये की ठगी कर ली गई। पीड़ित छात्र ने थाना पुलिस को तहरीर देते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। बिहार राज्य के सितामढी जिले के मेजरगंज थाना क्षेत्र में गांव डुमरी खुर्द निवासी छात्र चंदन कुमार को वर्ष 2023 में गजरौला थाना क्षेत्र के गांव सलेमपुर गोसाईं निवासी हितेश कुमार ने अपने झांसे में ले लिया। बताया जाता है कि हितेश सलाहकार है, जो छात्रों का प्रवेश कालेज में कराता है। फोन के माध्यम से उसकी चंदन कुमार से बात हुई थी। इसके बाद छात्र हितेश से मिला तथा बीटेक में एडमिशन कराने की बात कही। जिसके नाम पर हितेश ने छात्र से 15 हजार रुपये ले लिये। आरोप है कि इसके बाद हितेश ने छात्र का एडमिशन नहीं कराया। चंदन ने अपने रुपये वापस मांगे तो हितेश ने एक साल ब...