महाराजगंज, जुलाई 29 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। साधु शरण भारद्वाज इंटर कालेज बेलवा काजी में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान संस्कृति ज्ञान परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों को गायत्री शक्ति पीठ के जयकरण प्रसाद ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। जयकरन प्रसाद ने बताया कि शांति कुंज हरिद्वार के निर्देशन में हर जिले में प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता के जिला संयोजक महेन्द्र चौधरी ने कहा कि भारतीय मूल्य के संवर्धन के लिए कार्य किया जा रहा है। प्रधानाचार्य सुरेन्द्र पांडेय ने कहा कि प्रतियोगिता से बच्चों का नैतिक स्तर में सुधार होगा। इस दौरान शिक्षक सत्यनारायण यादव, प्रह्लाद वर्मा, प्रदीप चौबे,अइस्लाम अहमद खान, आफताब आलम, सत्यानंद पांडेय, आलोक मिश्रा, राजकुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...