बांदा, नवम्बर 26 -- बांदा। संवाददाता नरैनी क्षेत्र के एक स्कूल में दो अजगर निकलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर लोगों की मदद से अजगरों को पकड़ कर जंगल में छुड़वा दिया। कस्बे के राजकुमार इंटर कॉलेज में बुधवार पीछे के जर्जर कमरों में स्कूल के कर्मचारी सुनील ने दो अजगर देखे। उसने तुरंत प्रधानाचार्य राकेश पटेल को इसकी जानकारी दी। प्रधानाचार्य ने पुलिस क्षेत्राधिकारी कृष्णकांत त्रिपाठी को मामले की सूचना दी। सीओ की सूचना पर वन विभाग की टीम स्कूल पहुंची। दो घंटे बाद दोनों अजगर स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ लिए गए। फारेस्ट गार्ड अंकित पटेल ने बताया कि एक अजगर लगभग 10 फिट व दूसरा आठ फिट का था। दोनों को जंगल में छुड़वा दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...