आगरा, दिसम्बर 6 -- सैंया क्षेत्र के एक इंटर कालेज की कक्षा 11 की छात्रा ने शनिवार दोपहर एक वीडियो वायरल किया। वीडियो में छात्रा प्रधानाचार्य पर मारपीट का आरोप लगा रही है। इधर प्रधानाचार्य ने बताया कि छात्रा को स्कूल ड्रेस में आने को कहा गया था। छात्रा हमलावर हो गयी। बीच-बचाव में उसके चोट लगी है। शनिवार दोपहर ग्राम मोहनपुर स्थित मूंगाराम बाबूजी इंटर कालेज की छात्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में छात्रा कालेज प्रधानाचार्य व अध्यापक पर मारपीट का आरोप लगाते हुए रो रही है। छात्रा के चेहरे पर चोट है। दोपहर छात्रा थाना सैंया पहुंची। एसओ गुरूविंदर सिंह से मिली। पुलिस ने छात्रा को मेडीकल के लिए भेजा। इधर प्रधानाचार्य श्रीभगवान शर्मा ने बताया कि छात्रा को स्कूल ड्रेस में नही आने पर डांटा गया था। इस पर छात्रा अध्यापकों से अपशब्द कहने...