मुजफ्फर नगर, मई 19 -- एसडी डिग्री कालेज परिसर में छात्रा को थप्पड़ मारने के आरोपी युवक को पुलिस ने दबंगई दिखाने पर सबक सिखाया। इस दौरान आरोपी पुलिस के सामने गिड़गिड़ता रहा। पुलिस ने छेड़छाड़ की धारा में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया। 15 मई को एसडी डिग्री कालेज में पेपर खत्म होने के बाद एक छात्रा ने अपने साथी छात्र को बुलाकर अपनी सहपाठी की कालेज परिसर में जमकर पिटाई कराई थी। इस मामले में पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर उसी दिन आरोपी बहारी छात्र अमरजीत निवासी बाखरनगर थाना भोपा को गिरफ्तार कर उसका शांति भंग करने की धारा में चालान कर दिया, लेकिन शनिवार को छात्रा की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वारयल हो गया। हालांकि इस मामले में कालेज प्रबंधन ने आरोपी छात्रा निकिता को उसी दिन कालेज से निलंबित कर दिया था और आगे के लिए उसका प्रवेश निरस्त क...