आगरा, जुलाई 12 -- शहर के नदरई गेट स्थित एक इंटर कालेज में शुक्रवार को दसवीं में अध्ययनरत एक छात्रा की अचानक तबियत खराब हो गई। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से रेफर किए जाने के बाद परिजन उसे अन्यत्र लेकर चले गए। परिजनों के मुताबिक विद्यालय से उन्हें छात्रा काजल पुत्री मुनेंद्र यादव निवासी गंगेश्वर कालोनी के सिर दर्द की जानकारी मिली। उसे जिला अस्पताल के लिए भेज दिया गया था। सूचना के बाद परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच गए। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद छात्रा को रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...