गोरखपुर, दिसम्बर 23 -- कौड़ीराम, हिन्दुस्तान संवाद। गगहा थाना क्षेत्र के कौड़ीराम स्थित सर्वोदय किसान इंटर कॉलेज में सोमवार को दिनदहाड़े उस समय हड़कंप मच गया, जब कॉलेज परिसर में घुसकर मनबढ़ युवकों ने एक छात्र पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल फिर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। छात्र पर हुए हमले का कारण सोशल मीडिया पर की गई किसी टिप्पणी को माना जा रहा है। बांसगांव थाना क्षेत्र का छात्र सर्वोदय किसान इंटर कॉलेज में कक्षा 12 पढ़ता है। सोमवार दोपहर मध्याह्न अवकाश के दौरान वह कॉलेज के बरामदे के बाहर खड़ा था। तभी कॉलेज के मुख्य गेट से घुसे करीब दस हमलावरों ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में छात्र की पीठ और दाहिने हाथ में कई जगह गंभीर चोटें आई हैं। घटन...