कौशाम्बी, सितम्बर 17 -- मंझनपुर, संवाददाता। महेवाघाट थाना क्षेत्र के कृषक इंटर कॉलेज हिनौता में मंगलवार को दबंगों ने जमकर उत्पात किया। जबर्दस्ती गेट खुलवाकर कक्षा में पहुंचे दबंगों के साथ पहुंचे छात्र ने पढ़ रहे छात्र को बेरहमी से छात्रों के सामने पीटा। शिक्षक ने विरोध किया तो अभद्रता करते हुए धमकी दी गई। प्रिंसिपल की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कृषक इंटर कॉलेज हिनौता के कक्षा 11 में मंगलवार की सुबह छात्र आर्यन पढ़ रहा था। शिक्षक रवि प्रताप सिंह अंग्रेजी पढ़ा रहे थे। इसी दौरान करीब नौ बजे आर्यन के साथ पढ़ने वाला ओम प्रकाश पुत्र सिपाहीलाल निवासी बैरागीपुर अपने कई साथियों के साथ कॉलेज पहुंच गया। गेट पर चपरासी ने रोका, लेकिन उसका धक्का देकर वह जबर्दस्ती अंदर घुस गए। सभी लोग सीधे कक्षा 11 में पहुंचे और ओम प्रकाश ने ...