महाराजगंज, जुलाई 6 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। मिठौरा क्षेत्र स्थित जमुना प्रसाद शम्भू प्रसाद इंटरमीडिएट कॉलेज टीकर परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रबंधक संध्या त्रिपाठी के नेतृत्व में दर्जनों पौधों का रोपण किया गया, जिसमें फलदार, छायादार तथा औषधीय पौधे शामिल हैं। प्रबंधक ने कहा कि यह पहल न केवल पर्यावरण को संरक्षित करने की दिशा में एक प्रेरक कदम है, बल्कि समाज में पर्यावरणीय चेतना जागृत करने का संदेश भी देती है। प्रधानाचार्य विनय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष शैलेश पाण्डेय, कुलदीपक त्रिपाठी, राजदीपक त्रिपाठी, कृष्ण मोहन श्रीवास्तव, सर्वेश गुप्ता, अजीत, अरुण, सुनील पटेल, राजकुमार तथा शेषनाथ सहित छात्र-छात्राएं उप...