गोंडा, अप्रैल 5 -- गोंडा, संवाददाता। शहर के आवास विकास कालोनी में संचालित हो रहे एम्स इंटर कॉलेज में सोमवार को महाकुंभ 2025 विविधता की अभिव्यक्ति विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। एम्स इंटर कॉलेज और इंकलाब फाउंडेशन के संयुक्त रूप से आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम में मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रवि शंकर सिंह मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होंगे। इंकलाब फाउंडेशन के अविनाश सिंह ने बताया की 7 अप्रैल को एम्स इंटर कॉलेज के सभागार में सुबह 11 बजे संगोष्ठी का का शुभारंभ किया जाना तय है। कॉलेज प्रबंधक डा.अभय श्रीवास्तव ने बताया कि महाकुंभ की वैश्विक स्वीकृति और सफलता पूर्वक आयोजन विश्व के सामने एक अद्भुत घटना के रूप में सामने आया है। यह विश्व के सभी देशों के प्रबंधन के लिए शोध का विषय भी है। महाकुंभ 2025 के विविध आयामों को देखत...