मुजफ्फर नगर, नवम्बर 10 -- आखिरकार डीएवी कालेज बुढ़ाना में अध्ययनरत बीए द्वितीय वर्ष के छात्र उज्ज्वल राणा को आत्मदाह के दौरान आग लगने से बुरी तरह झुलस जाने के बाद परिजनों ने उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उसकी मौत हो गई। इस मामले में बुढ़ाना कोतवाली पुलिस की भी लापरवाही व हमसाज होने का मामला सामने आया है। गत दिवस मृतक की बहन व चाचा ने तहरीर दी थी लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। रविवार को जिला जाट महासभा औ रालोद का दवाब बनने पर बुढ़ाना कोतवाली पुलिस ने मृतक छात्र की बहन सलोनी की तहरीर पर कालेज प्रबंधक, प्राचार्य व पीटीआई के अलावा तीन पुलिसकर्मी को आरोपी बनाते हुए रिपोर्ट दर्ज की है। उधर एसएसपी ने उज्जवल राणा की वायरल हुई वीडियो को संज्ञान में लेने के बाद तीनों पुलिसकर्मी सब इंस्पेक्टर नंदकिशोर, सिपाही विनीत और ज्ञानव...