सहारनपुर, जून 21 -- गंगोह। रामकृष्ण मेहता इंटर कॉलेज पर लगाए गए साढे पांच करोड़ रुपये के जुर्माने को लेकर कालेज प्रबंधक ने आपत्ति जताई। उन्होंने तहसीलदार कोर्ट के निर्णय पर सवाल उठाते हुए कानून के खिलाफ बताया। कहा कि इसके खिलाफ सक्षम कोर्ट में अपील करेंगे। उन्होंने इस मामले में भाजपा विधायक से भी मुलाकात की। भाजपा नेता ईश्वर गोयल ने आरोप लगाया कि कार्रवाई में कालेज प्रबन्धक के बजाय भाजपा नेता के रूप में आरोपी बनाए जाने पर नाराजगी जताई। तहसीलदार नकुड पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने अधिकारों का दुरुपयोग किया है। आरोप लगाया कि बोर्ड ऑफ रेवन्यू के स्टे को नकारते हुए उक्त निर्णय लिया है। ईश्वर गोयल के साथ आरके मेहता कालेज के पदाधिकारी प्रदीप तायल, डॉ. अनूप भटनागर, रविशंकर गर्ग, शशांक गोयल, मनोज शर्मा, नितिन तायल आदि ने भाजपा विधायक किर...