चंदौली, जुलाई 2 -- इलिया, हिन्दुस्तान संवाद। चकिया कोतवाली क्षेत्र के बरहुआ गांव स्थित मृत्युंजय पांडेय महिला महाविद्यालय परिसर में सोमवार रात चार पालतू हंसों की रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई। सुबह कालेज खोलने पर देखा गया कि चारों हंस खून सने और मृत पड़े हुए हैं। जिसकी सूचना कालेज प्रबंधन ने वन विभाग को देते हुए आशंका जताया हैं कि हंसों की मौत किसी जंगली हिंसक जानवर के हमले से हुई है। जिससे लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। कालेज के प्रबंधक चंद्रशेखर पांडेय ने बताया कि मृत हंसों के गले में गहरे जख्म के निशान है। जिससे लगता है कि रात के समय सुनसान जगह का लाभ उठाकर तेंदुआ जैसे जंगली हिंसक जानवर कॉलेज परिसर में आने लगे हैं। उन्होंने कहा कि कालेज में प्रतिदिन छात्र एवं स्टाफ आते हैं। यदि समय रहते वन विभाग इस पर प्रभावी कदम नहीं उठाता है तो कॉले...