बागपत, अगस्त 20 -- खेकड़ा, संवाददाता। कस्बे के एमएम डिग्री कालेज ने बुधवार को बीए, बीएससी प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु दूसरी मेरिट सूची जारी कर दी। मेरिट सूची के आधार पर विद्यार्थियों को उनके ऑफर लेटर भेजे गए। प्राचार्य प्रो. सुनील तोमर ने बताया कि विद्यार्थियों को अपने दिए गए ईमेल पर ऑफर लेटर को स्वीकार करना होगा। ऑफर लेटर स्वीकार करने पर एक ओटीपी जनरेट होगा, जिसे लेकर कॉलेज में आना अनिवार्य होगा। ओटीपी सत्यापन के बाद ही प्रवेश की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। जिन विद्यार्थियों को ओटीपी जनरेट करने में समस्या आ रही है, वे अपना मोबाइल फोन, जिस पर ईमेल खुल रही है, कॉलेज लेकर आएं। बताया कि 21 से 23 अगस्त तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जाएगी। निर्धारित समयसीमा के भीतर सभी विद्यार्थियों को प्रवेश संबंधी औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी, अन्यथा उनका प्रवेश रद्...