बरेली, अक्टूबर 15 -- नवाबगंज। कॉलेज जा रही छात्राओं को देख एक युवक ने छेड़छाड़ की। उधर से गुजर रहे छात्राओं के गांव के एक युवक ने उसे मौके पर पकड़ कर डायल 112 पुलिस के हवाले कर दिया। घटना की रिपोर्ट छात्रा के पिता की ओर से थाना नवाबगंज में दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया। नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले एक ग्रामीण की दो बेटियां पड़ोस के ही एक गांव के एक कॉलेज की छात्राएं है। वह अपने गांव की तीन अन्य छात्राओं के साथ कॉलेज जाती हैं। छात्राओं का आरोप है। कि पिछले चार-पांच दिनों से कॉलेज जाने के दौरान पड़ोस के ही गांव का एक युवक उसने रास्ते में छेड़छाड़ करता था। बुधवार की सुबह जब वह सभी कॉलेज जा रही थीं। तो रास्ते में ब्रहमदेव स्थान के पास वह खड़ा था। छात्राओं को देख वह उनपर अश्लील कमेट करने लगा बाद में वह उनके सामने अर्धनग...