सहरसा, फरवरी 8 -- सहरसा। शहर के एमएलटी कॉलेज गेट स्थित महावीर मंदिर में शिवलिंग स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा समारोह शुक्रवार को विधि विधान के साथ किया गया। पंडित विनोद कुमार उपाध्याय के द्वारा वैदिक मंत्र एवं षोडशोपचार से विनोद कुमार वर्मा के पुत्र दीपक कुमार और पुत्रवधु कोमल वर्मा के द्वारा विधिवत पूजन किया गया। बताया कि महावीर मंदिर परिसर में शिवलिंग स्थापना एवं बजरंगवली का प्राण प्रतिष्ठा पंकज कुमार सिंह द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर चौबीस घंटे का रामायण अखंड पाठ, हनुमान चालीसा पाठ के साथ साथ भजन-कीर्तन के पश्चात खीर पूरी एवं लड्डू प्रसाद का वितरण किया जाएगा। मौके पर प्रभाकांत झा, अशोक कुमार,नवीन कुमार सिंह, प्रमोद कुमार यादव, विमलकांत झा, रजनीश भगत सिंह अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...