गंगापार, मई 28 -- मेजा, हिन्दुस्तान संवाद। बीएनटी इंटर कॉलेज मेजारोड के संस्थापक रहे बद्रीनाथ तिवारी की 116वीं पुण्य तिथि पर उन्हें याद किया गया। भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष अरुण सिंह, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मेजा गंगा प्रसाद मिश्र, पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रेमशंकर शुक्ल, साधन सहकारी समिति तेन्दुआ के अध्यक्ष राहुल तिवारी ने कहा कि मेजा रियासत के जमींदार रहे पं. बद्रीनाथ तिवारी ने गरीबों को जमीन दान देने के अलावा मेजारोड बाजार में शिक्षा के लिए कॉलेज की स्थापना की। नीरज तिवारी, नगर पंचायत अध्यक्ष सिरसा लखन केसरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष मेजा शैलेश पांडेय, विनय शुक्ल, संजय केसरी, आशीष पटेल, जगत नारायण सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता व भाजपा नेता उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...