गोंडा, नवम्बर 7 -- मेहनौन, संवाददाता। ब्लूमिंग बड्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के लिपिक इशांक मिश्रा के खिलाफ कोतवाली इटियाथोक में गबन के आरोप में एफआईआर दर्ज हुई है। स्कूल के प्रबंधक डॉ. प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने गुरुवार को कोतवाली इटियाथोक में स्कूल के लिपिक के इशांत मिश्रा के खिलाफ स्कूल की फीस के गबन को लेकर तहरीर दी। प्रबंधक का आरोप है कि स्कूल के लिपिक इशांक मिश्रा अपने पद पर रहते हुए अप्रैल 2024 से जुलाई 2024 तक की अवधि में स्कूल के खाते में एक लाख पांच हजार रुपए की धनराशि जमा करना दर्शाया था। हालांकि, बैंक अकाउंट की जांच से पता चला कि इस अवधि में कोई धनराशि खाते में जमा नहीं की गई थी। मामले में थानाध्यक्ष कृष्ण गोपाल राय ने बताया स्कूल के प्रबंधक डॉ. प्रमोद श्रीवास्तव की तहरीर पर स्कूल के लिपिक इशांत मिश्रा निवासी पिरवरतारा पेड़ारेगढ़व...