गोरखपुर, नवम्बर 7 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने अपनी नाबालिग बेटी के लापता होने की सूचना पुलिस को दी है। पिता का कहना है कि उनकी बेटी चार दिन पहले सरदारनगर के सरैया के पास स्थित एक इंटर कॉलेज में पढ़ने के लिए घर से निकली थी, लेकिन कॉलेज नहीं पहुंची। परिजनों ने बताया कि छुट्टी के बाद जब वह घर नहीं लौटी तो आसपास और रिश्तेदारों में काफी खोजबीन की गई, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। अंततः उन्होंने चौरीचौरा थाने में तहरीर देकर गुमशुदगी की सूचना दी। पुलिस ने केस दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...