बुलंदशहर, मई 20 -- कोतवाली देहात क्षेत्र के आईपी कालेज के बाहर दबंग युवकों ने परीक्षा देने जाते एक छात्र को पकड़कर बुरी तरह मारपीट की और उसका एडमिट कार्ड फाड़ दिया। इसके चलते छात्र परीक्षा देने से वंचित रह गया। देहात पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात में अहमदगढ़ के गांव मामऊ निवासी पीड़ित अरूण कुमार पुत्र किरनपाल सिंह ने तहरीर देकर बताया कि 13 मई की दोपहर को अपने घर से आईपी कालेज में परीक्षा देने जा रहा था। अरोप है कि कालेज के बाहर पहले से ही आरोपी विकास ने गौरव सिंह निवासी उटरावली को उसके आने की सूचना दे दी। इसके बाद गौरव अपने साथी दुष्यंत निवासी चांदपुर एवं अन्य कुछ साथियों के साथ पहुंचा और उसे पकड़कर मारपीट शुरू कर दी। उसका एडमिट कार्ड भी फाड़ दिया गया, जिसके चलते वह परीक्षा देने से वंचि...