बुलंदशहर, अप्रैल 8 -- नगर क्षेत्र में डीएवी कालेज के बाहर कुछ युवकों ने डीईएलईडी की परीक्षा देकर लौटते छात्र से गाली-गलौच की और विरोध करने पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। घायल छात्र ने एक नामजद और दो अज्ञात युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली नगर में शिकारपुर के गांव मोहम्मदपुर गिनौरी उर्फ फतेहपुर निवासी पीड़ित निखिल चौधरी पुत्र देवेंद्र सिंह ने तहरीर देकर बताया कि वह छात्र है और 5 अप्रैल को डीईएलईडी की परीक्षा देने के लिए डीएवी इंटर कालेज बुलंदशहर आया था। दोपहर में परीक्षा देकर कालेज से बाहर आया तो सड़क किनारे पहले से ही आरोपी संगीत चौधरी निवासी गांव बासौटी(शिकारपुर) अपने दो-तीन साथियों के साथ खड़ा था। आरोप है कि उक्त आरोपियों ने पीड़ित को देखकर गालियां देनी शुरू कर दी। गाली देने से मना करने पर आरोपियों ने पीड़ित निखिल चौधरी प...