बुलंदशहर, अक्टूबर 19 -- औरंगाबाद। क्षेत्र के दिव्यानंद इंटर कालेज के प्रथम स्थापना दिवस के उपलक्ष में रविवार को हवन कर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के मुख्य अतिथि रूप में एमएलसी मुरादाबाद जयपाल सिंह व्यस्त और एमएलसी श्रीचंद शर्मा ने शिरकत की। गांव पाली बेगपुर मार्ग स्थित दिव्यानंद इंटर कालेज का प्रथम स्थापना दिवस रविवार को धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर गायत्री सत्संग भवन के पंडित लोकनाथ झा शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ कराया। इसके बाद एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का शुभारंभ पीतांबर शर्मा, नानक चंद शर्मा ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया। गोष्ठी के मुख्य अतिथि एमएलसी श्रीचंद शर्मा व मुरादाबाद बरेली के एमएलसी जयपाल सिंह व्यस्त ने कहा कि जिस भी क्षेत्र में कालेज की स्थापना ह...